SSC MTS Admit Card 2024, Tier-1 MTS & Havaldar Hall ticket and Exam date Out

एसएससी एमटीएस और हवलदार के 9553 पदों के लिए पात्र पुरुष व महिला उमीदवारो के लिए एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले परीक्षा सिटी सेंटर जारी होगा। इसके बाद एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले अधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया जायगा। उमीदवार अपनी Registration id व पासवर्ड की सहायता से हॉल टिकट चैक कर सकते है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एमटीएस और हवलदार के 9553 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 2024, 27 जून से 3 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन पंजीकृत जमा किये गए। जिन उमीदवारो एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है वह उमीदवार परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र एसएससी कि आधिकारित वेबसाइट www.ssc.gov.in/ssc.nic.in पर प्राप्त कर सकते है।

SSC MTS Admit Card Summery

Exam Name SSC Multi tasking staff examination 2024-25
Conducting body  Staff Selection Commission (SSC)
SSC MTS Exam date 30 September – 14 November 2024
SSC MTS Admit card release date 19 September 2024
Category admit card
Admit card Link Available 
Official website  ssc.gov.in
 Admit card official website  eadmitcard.in

SSC MTS Admit Card Latest update

एसएससी एमटीएस 2024, भर्ती 9553 पदों के लिए लगभग 25 से 30 लाख उमीदवारो ऑनलाइन फॉर्म पंजीकृत किया है परतु अब आवेदक एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार कर रहे है हॉल टिकट जारी होने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड से ऑनलाइन चैक कर सकते है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए आपके पास प्रवेश पत्र होना आवश्यक है।

Documents to Carry for MTS 2024 Examination

  • आधार कार्ड
  • आवेदक कि 2 नवीनतम फोटो
  • पैन कार्ड
  • आई-कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • अन्य कोई भी सरकारी मान्यता आईडी प्रूफ

नोटः उमीदवार के पास एडमिट कार्ड मे दी गई जानकारी से मिलान खाने वाला हि कोई एक सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना है।

Details Mentioned on MTS Admit card 2024

  • उमीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • उमीदवार का फोटो और सिंग्नेचर
  • माता-पिता का नाम
  • परीक्षा केंद्र संख्या
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा समय सीमा
  • परीक्षा शुरू होने का समय
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय

नोट: ध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पूर्व अपने प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड मे दी गई सामान्य जानकारी को एक बार जरूर पढ़ ले। अगर mts 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड मे किसी प्रकार कि कोई गलती होने पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) helpline number 1800-309-3063 पर कांटेक्ट करे।

SSC MTS 2024 Exam date Out

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 की आधिकारिक अधिघोषणा जारी कर दी गई है आपको बता दे की एसएससी द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (mts) 2024 परीक्षा 30 सितम्बर से 14 नवंबर 2024 को ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा प्रदेश के विभिन राज्यों व जिलों में आयोजित होगी।

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे चैक करे

SSC MTS admit card name wise/roll number Waise kaise check Karen: जिन उम्मीदवारों ने एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन किया है वह उमीदवार नीचे दिए गए चरणो का पालन करके हॉल टिकट देख सकते है।

  • सबसे पहले प्रवेश पत्र देखने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in को खोले।
  • आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने “AdmitCard” का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी रिजनल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमें आपके आवेदन किया है उस रीजन का चयन करे।
  • अब आपके सामने अपने रीजनल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमे menu बार मे एडमिट कार्ड ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Users Name व password डालकर लॉगिन करना होगा।
  • अंत में आपके सामने आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
SSC MTS Admit Card Regional Websites

SSC Regional Websites

SSC MTS and Havildar Admit Card 2024 for Tier 1 will be released online. The commission releases the SSC MTS Admit Card only on regional websites. Candidates who have applied will be able to download the hall ticket with their registration ID and date of birth.

SSC MTS Admit Card

Select Your State to Get SSC MTS Admit Card



Leave a Comment